logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उ0प्र0 में 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति 20 तक : बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को 20 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए

उ0प्र0 में 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति 20 तक : बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को 20 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए

इलाहाबाद । प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित तीसरे बैच के अभ्यर्थियों को 20 मार्च तक सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति मिलेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने गुरुवार को सभी बीएसए को 20 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

22 व 23 जनवरी को आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के लिए 2151 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 2145 सम्मिलित हुए। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने 23 फरवरी को परिणाम घोषित किया जिसमें 2126 सफल हुए।

सेमेस्टर परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने मौलिक नियुक्ति के लिए सचिव को फरवरी के अंत में ज्ञापन दिया था। निदेशक बेसिक शिक्षा और निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने 28 फरवरी को पत्र लिखकर नियुक्ति के निर्देश दिए थे।

इस बैच की तैनाती के साथ लगभग 60 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। टीईटी मेरिट पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती नवम्बर 2011 में शुरू हुई थी। तमाम विवादों के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नियुक्ति हो रही है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति का आदेश

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत चयनितों की नियुक्ति 20 मार्च तक कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की 22 और 23 जनवरी को आयोजित परीक्षा का परिणाम 23 फरवरी को घोषित हो चुका है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मौलिक नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इनकी नियुक्ति से संबंधित कार्रवाई 20 मार्च तक पूरी हो जानी चाहिए। इस आदेश के बाद निदेशालय पर महीनों से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने धरना भी समाप्त कर दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 उ0प्र0 में 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति 20 तक : बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को 20 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/00-2126-20-20.html

    ReplyDelete