बेसिक शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश (सीएल) के लिए SMS अनिवार्यता तुगलकी फरमान : आदेश निरस्त नहीं किया तो वह जबर्दस्त विरोध करेंगे।
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश (सीएल) के लिए प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी को एसएमएस से प्रार्थना-पत्र भेजने की अनिवार्यता के निदेशक (बेसिक) के आदेश को आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने तुगलकी फरमान बताया है। कहा कि आकस्मिक अवकाश आकस्मिक स्थिति में लिया जाता है। इसकी पूर्व सूचना देना संभव नहीं है। गुरुवार शाम को आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी केंद्रीय कार्यालय पर इकट्ठा हुए। उन्होंने आकस्मिक अवकाश हेतु एसएमएस से पूर्व सूचना देने के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की। चेतावनी दी कि यदि आदेश निरस्त नहीं किया तो वह जबर्दस्त विरोध करेंगे।
उन्होंने 12 साल से नियुक्ति हेतु प्रतीक्षारत विशिष्ट बीटीसी 2004 के प्रशिक्षित एवं चयनित शिक्षकों का तत्कालीन शासनादेश के अनुसार 15 दिन के भीतर समायोजन करने की मांग की। उन्होंने बेसिक शिक्षकों की होने वाली भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की भी मांग उठाई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रुद्र प्रभार मिश्र ने की। भारत भूषण त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, मयंक धर दुबे, नीरज मिश्र, डॉ. मुनीश मिश्र, नागेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
1 Comments
📌 बेसिक शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश (सीएल) के लिए SMS अनिवार्यता तुगलकी फरमान : आदेश निरस्त नहीं किया तो वह जबर्दस्त विरोध करेंगे।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/sms.html