एनसीटीई (NCTE) ने बीएड 2016 -17 में एससी, एसटी स्टूडेंटों को दी राहत : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च तक चलेगी
कानपुर। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने बीएड 2016-17 में एससी, एसटी स्टूडेंटों को राहत दी है। एडमिशन के लिए शैक्षिक अर्हता कम करके थर्ड डिवीजन पास कर दिया। अभी तक 45 फीसदी मार्क्स पाने वाले स्टूडेंटों को एडमिशन मिलता था।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च तक चलेगी। सामान्य, ओबीसी से 1000 रुपये और एससी, एसटी स्टूडेंटों से 550 रुपये फीस ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। इससे पहले ही एडमिशन की शैक्षिक अर्हता तय कर दी गई। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य कोर्स में 50 फीसदी मार्क्स पाने वाले सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट ही आवेदन फार्म भर सकेंगे। बीटेक में 55 फीसदी मार्क्स लाकर बीएड किया जा सकता है। एससी, एसटी को एनसीटीई ने बड़ी राहत दी और स्नातक कक्षा में डिवीजन की अर्हता खत्म कर दी। अब किसी भी डिवीजन से पास स्टूडेंट बीएड का फार्म भरकर एडमिशन ले सकते हैं। यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है।
1 Comments
📌 एनसीटीई (NCTE) ने बीएड 2016 -17 में एससी, एसटी स्टूडेंटों को दी राहत : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च तक चलेगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/ncte-2016-17-8.html