LIVE UPDATE : कयास जारी ! आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र ट्रेनिंग की वैधता के खिलाफ हिमांशु राणा द्वारा डाली गयी SLP- 1621/2016 की सुनवाई कोर्ट नंबर 5 में 14 न. पर समय AM 11 बजे से होगी शुरू : यहीं क्लिक कर लगातार अपडेट प्राप्त करें ।
🌑 कोर्ट अपडेट
🌕 शिक्षा मित्र दूरस्थ BTC प्रशिक्षण पर ,SLP CIVIL 1621/2016 की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न0 5 में आइटम न0 14 पर करते हुये uppsms के अधिवक्ताओं श्री अमित सिब्बल जी ,श्री मनोज प्रसाद जी के प्रयास से माननीय sc ने slp को स्थानांतरित किया अब सम्भवतः 24 को लगेगा !
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🌑 प्रिय समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र साथियों....!!
आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र ट्रेनिंग के खिलाफ
हिमांशु राणा द्वारा डाली गयी SLP- 1621/2016 की
सुनवाई कोर्ट नंबर 5 में 14 न. पर होनी है।
साथियों विरोधियों द्वारा बार बार आक्रमण किया जा रहा है।
कि शिक्षामित्र अपने लक्ष्य से भटक जाए।
और शिक्षामित्रों का ऊर्जा समाप्त कर दिया जाय।
आज की होने वाली सुनवाई के लिए
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अधिवक्ता होंगे..!!
(1)श्री अमित सिब्बल जी, सिनिअर अधिवक्ता, (पुत्र कपिल सिब्बल जी)
(2)श्री मनोज प्रसाद श्रीवास्तव जी,सिनिअर अधिवक्ता (बरिष्ठ सदस्य सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन)
(3)श्री राजीव श्रीवास्तव, अधिवक्ता ।
(4)श्रीमती रंजीता राहोतगी अधिवक्ता।
(5)श्रीअजय श्रीवास्तव जी, अधिवक्ता।
साथियों आज सुप्रीम कोर्ट में UPPSMS के प्रदेश संरक्षक
शिव कुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी
प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा व प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा जी मौजूद रहेंगे
और इस SLP को आज ही ख़ारिज करवाने का पूरा
प्रयास करेंगे...!!
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🌑 जय शिव शंकर!
शिक्षामित्र साथियों आज हिमांशु राणा की ट्रेनिंग मामले की SLP-१६२१ की सुनवाई कोर्ट नं० ५ आइटम नं०-१४ पर होगी। जिसके लिए संयुक्त सक्रिय टीम की तरफ से पूर्व की भाँति
१-महालक्ष्मी पवनी सीनियर अधिवक्ता
२-धीरेन्द्र परमार अधिवक्ता
३-राजेश श्रीवास्तव अधिवक्ता
४-जी० बालाजी अधिवक्ता
५-शिवा विजया कुमार अधिवक्ता
कोर्ट की सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और ईश्वर की कृपा रही तो सब कुछ अच्छा होगा।"प्रयास करते रहो… कभी निराश मत होना… क्या पता जहाँ से तुम लौट आये थे, मंजिल कुछ कदम ही दूर रही हो… प्रयास करने वाले को सफलता मिलती है…. ये ज्ञान नहीं सच्चाई है…."
टीम के सक्रिय साथियों में आज कोर्ट में
१-श्री दीनानाथ दीक्षित जी
२-दुष्यन्त चौहान जी
३-विकास वाजपेयी जी
४-संजीव सिंह जी
५-शरद चौहान जी
६-आकाश सिंह जी
७-माधव गंगवार जी
८-कृष्ण चन्द्र सोनकर जी
९-सूरज मौर्या जी के साथ
१०-नीलेश वर्मा जी
११-विजय मिश्र जी और अन्य सभी सक्रिय शिक्षामित्र मौजूद रहेंगे। कोर्ट की अपडेट्स आप सभी को समय पर टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। धन्यवाद
संयुक्त सक्रिय टीम
उत्तर प्रदेश
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🌑 शुभ प्रभात साथियो।
आपका दिन मंगलमय हो।
आज दिनाँक 15.2.16 को होने वाली सुनवाई में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफ़ेयर एसोसिएशन की तरफ से सुप्रीमकोर्ट में निम्न वकील अच्छी पैरवी के लिए मौजूद रहेंगे।
1.पी एन मिश्रा जी।
2.पी पी राव जी (सर्विस मेटर के टॉप वकील)
साथियो एक जानकारी आपको दे दूँ जब आप सबको बुखार होता है तो हम सब पैरासिटामोल ही खाते है न की नारफ्लॉक्स इसी हिसाब से जब हमारा मेटर सर्विस का है तो हमें सर्विस मेटर का वकील करना होगा जो शाही जी की टीम ने किये है।पर आप सब जानते है जब मर्ज दूसरी है। और दवाई दूसरी मर्ज की खाओगे तो फायदा नही होगा।और जो भी लोग है उनके कौन से वकील है यह न देखे यह देखे की उसी मर्ज के है जो हमारे अंदर है।
साथियो एक बात सुनिश्चित करलो जब हमारा केस ही सर्विस का है तो सर्विस मेटर के वकील भी होने चाहिए यह नही की जरुरत हमें कुछ है और खा हम कुछ रहे है।
बाकी आप सब समझदार है।
राजीव यादव
जिला सोशल मीडिया प्रभारी
यदवीर सिंह यादव
जिला अध्यक्ष asmwa
2 Comments
📌 LIVE UPDATE : कयास जारी ! आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र ट्रेनिंग की वैधता के खिलाफ हिमांशु राणा द्वारा डाली गयी SLP- 1621/2016 की सुनवाई कोर्ट नंबर 5 में 14 न. पर समय AM 11 बजे से होगी शुरू : यहीं क्लिक कर लगातार अपडेट प्राप्त करें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/live-update-slp-16212016-5-14-am-11.html
📌 LIVE UPDATE : कयास जारी ! शिक्षा मित्र दूरस्थ BTC प्रशिक्षण की वैधता पर ,SLP CIVIL 1621/2016 की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न0 5 में आइटम न0 14 पर सुनवाई करते हुये माननीय सुप्रीम कोर्ट ने SLP को किया स्थानांतरित कर 24 फरवरी को किया टैग : यहीं क्लिक कर लगातार अपडेट प्राप्त करें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/live-update-slp-16212016-5-14-am-11.html