उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान की स्थिति से मंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन नाराज, कहा वेतन और अवशेष वेतन देने में हीलाहवाली करने वाले अधिकारी हटाये जायेंगे ।
राज्य मुख्यालय : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने समायोजित हुए शिक्षा मित्रों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में सबका वेतन भुगतान किया जाए। इसमें हीला-हवाली बरतने वाले अधिकारी हटाए जाएंगे और अच्छा काम करने वाले अधिकारी इनकी जगह पर तैनात किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक में समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान को लेकर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि शिक्षामित्रों को वेतन देने में हीला हवाली ठीक नहीं। हसन ने सभी जिलों में अध्यापक और अभिभावक हेल्पलाइन शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि एसएमस से अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना सराहनीय प्रयास है। जिलों में अध्यापक अब समय से स्कूल आ रहे हैं। इसे जारी रखा जाए। वहीं उन्होंने 5 साल बाद दोबारा खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू करने पर भी खुशी जाहिर की।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ध्यान दिया जाए। परीक्षाओं की शुचिता को बरकरार रखते हुए 30 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं को कम से कम 3 महीने तक सुरक्षित रखा जाए ताकि निरीक्षण के समय उन्हें भी देखा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को नए सत्र की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में विभीगय सचिव आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अध्यापकों द्वारा एसएमएस से अवकाश लेने पर उसका भी रिकार्ड स्कूल में रखा जाए। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई अध्यापक निलम्बित किया जाए तो विधिवत जांच के बाद ही उत्तरदायित्व तय करते हुए ही बहाल किया जाए। बैठक में विभागीय निदेशक डीबी शर्मा, निदेशक एससीईआरटी सर्वेंन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, साक्षरता निदेशक अवध नरेश शर्मा समेत सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
1 Comments
📌 उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान की स्थिति से मंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन नाराज, कहा वेतन और अवशेष वेतन देने में हीलाहवाली करने वाले अधिकारी हटाये जायेंगे ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_97.html