logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बारहवीं की परीक्षा के बाद ही शिक्षक बनने के लिए नया कोर्स : इस साल से चार वर्षीय शिक्षक डिग्री कोर्स शुरू करेगा एमएचआरडी मंत्रालय

बारहवीं की परीक्षा के बाद ही शिक्षक बनने के लिए नया कोर्स : इस साल से चार वर्षीय शिक्षक डिग्री कोर्स शुरू करेगा एमएचआरडी मंत्रालय

नई दिल्ली :  बारहवीं की परीक्षा के बाद ही छात्रों के पास डॉक्टर और इंजीनियर के अलावा पेशेवर शिक्षक बनने का भी मौका होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रलय इस साल से चार वर्षीय शिक्षक डिग्री कोर्स शुरू कर रहा है। इसे करने के बाद सीधे अध्यापक के रूप में नियुक्ति हो सकेगी।

  कोर्स लगभग तैयार : 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कोर्स करीब-करीब तैयार कर लिया है। एनसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि कोर्स का मकसद 12वीं के बाद प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षक बनने के लिए प्रेरित करना है। 

 बीएबीएड -बीएससीबीएड : 

कोर्स के नाम बीएबीएड एवं बीएससीबीएड हैं। दोनों कोर्स में फर्क यह है कि एक आर्ट्स और एक साइंस स्ट्रीम का है। इससे छात्रों का एक साल बचेगा। बीए और बीएड अलग-अलग करने में 5 साल लगते हैं। राज्यों से भी चर्चा : पांडा ने कहा कि सोमवार को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में इस चार वर्षीय कोर्स पर भी चर्चा होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बारहवीं की परीक्षा के बाद ही शिक्षक बनने के लिए नया कोर्स : इस साल से चार वर्षीय शिक्षक डिग्री कोर्स शुरू करेगा एमएचआरडी मंत्रालय
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_72.html

    ReplyDelete