विधानभवन घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोका : शिक्षकों के अड़ियल रवैये को देखते हुए प्रशासन ने शाम को उनकी मुख्य सचिव से वार्ता कराई।
लखनऊ। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान सूची पर लेने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को विधानभवन का घेराव करने जा रहे बेसिक शिक्षकों को पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज शिक्षकों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। इससे पहले सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के बैनर तले लक्ष्मण मेला मैदान में जुटे शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक विधानभवन की ओर कूच करने लगे। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें सड़क पर ही रोक लिया। इस पर शिक्षक भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। शिक्षकों के अड़ियल रवैये को देखते हुए प्रशासन ने शाम को उनकी मुख्य सचिव से वार्ता कराई।
संगठन के प्रदेश महामंत्री भृगुनाथ सिंह ने बताया कि वार्ता में मुख्य सचिव ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा प्रेमचंद्र पांडेय और महकार सिंह शामिल थे।
1 Comments
📌 विधानभवन घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोका : शिक्षकों के अड़ियल रवैये को देखते हुए प्रशासन ने शाम को उनकी मुख्य सचिव से वार्ता कराई।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_60.html