कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर में की गई बढ़ोतरी
नई दिल्ली: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि (पीएफ फंड) पर वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर मौजूदा 8.75% से बढ़ाकर 8.8% कर दी है।इस साल पीएफ पर 8.80% ब्याज मिलेगा, जो कि पिछले साल 8.75% था। इससे पहले EPFO की फाइनेंस ऑडिट और इन्वेस्टमेंट कमेटी ने 8.95% ब्याज देने की सिफारिश की थी। 2011 में पीएफ पर 9.5% ब्याज EPFO ने दिया था।
केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडार दत्तात्रेय ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि यह वृद्धि ‘अंतरिम’ है। उन्होंने संकेत दिया कि इसे बाद में और संशोधित किया जा सकता है। श्रमिक संगठनों की ओर से भविष्य निधि पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.9% किये जाने की मांग की जा रही थी। मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक सुस्ती है और भारत में भी ब्याज दरें नीचे आ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार के दूसरे संगठन बाजार के रझान पर नजर रखे हुये हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की 211वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमने पिछली बार 8.75% ब्याज दिया और इस बार स्थिति को देखते हुये हम कर्मचारियों को 8.8% ब्याज देने की घोषणा कर रहे हैं। कर्मचारियों के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुये उन्होंने कहा कि श्रम संगठनों ने भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.90% करने की मांग की है जबकि सरकार ने इसे बढ़ाकर 8.80% किया है।
उन्होंने कहा, हम पीछे देखने की बात नहीं करते हैं, हम भविष्य की तरफ देखकर काम करते हैं, यही हमारा उद्देश्य है। हम कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा चाहते हैं। हम कर्मचारियों के समक्ष वास्तविक और उद्देश्यपरक तस्वीर रखना चाहते हैं, यही वजह है कि आज काफी लंबी चर्चा हुई है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस साल अगस्त से भविष्य निधि (पीएफ) की ऑनलाइन निकासी सुविधा की शुरुआत करने जा रही है। संगठन के इस कदम से कागजी बोझ कम होगा और कोष के अंशधारकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। EPFO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें इस साल अगस्त से पीएफ की ऑनलाइन निकासी शुरू करने की उम्मीद है। हमने अपने रिकॉर्ड का पहले ही डिजिटलीकरण कर लिया है और ऑरेकल संचालन प्रणाली का इस्तेमाल करते हुये इसे प्रसंस्कृत भी कर लिया गया है।’
ज़ी मीडिया ब्यूरो
1 Comments
📌 कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर में की गई बढ़ोत्तरी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_52.html