मदरसा शिक्षकों की हज यात्रा छुट्टियों पर वित्त विभाग की आपत्ति : अल्पसंख्यक विभाग को बेसिक-माध्यमिक की तर्ज पर नियमावली बनाने के निर्देश
लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे में मदरसा शिक्षकों के संचालन के लिए बन रही मदरसा नियमावली एक बार फिर फंस गई है। इस बार वित्त विभाग ने आपत्ति जताई है। उसने मदरसा शिक्षकों की हजयात्रा की छुट्टियों के साथ ही रमजान में भी विशेष अवकाश दिए जाने का विरोध किया है। वित्त विभाग ने अल्पसंख्यक विभाग को बेसिक व माध्यमिक की तर्ज पर नियमावली बनाने के निर्देश दिए हैं।
सूबे में मदरसों के संचालन के लिए अभी कोई नियमावली नहीं है। इस कारण मदरसा शिक्षकों का काफी शोषण होता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदरसा नियमावली बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह फाइनल नहीं हो सकी है।
अल्पसंख्यक विभाग ने नियमावली में हज के लिए 45 दिन के विशेष अवकाश का प्रावधान रखा था। वित्त विभाग के अफसरों ने इस पर आपत्ति लगाते हुए फाइल अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग को वापस कर दी है। रमजान के महीने में विशेष अवकाश देने पर भी वित्त विभाग को आपत्ति है। साथ ही मदरसा शिक्षकों को हटाए जाने के मसले पर जो प्रावधान किए गए थे, उन पर भी वित्त विभाग ने अपनी असहमति जता दी है।
1 Comments
📌 मदरसा शिक्षकों की हज यात्रा छुट्टियों पर वित्त विभाग की आपत्ति : अल्पसंख्यक विभाग को बेसिक-माध्यमिक की तर्ज पर नियमावली बनाने के निर्देश
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_5.html