पदावनति शुरू होने पर भड़के दलित शिक्षक : गाजियाबाद-हाथरस में हुई कार्रवाई, आज निदेशक से मिलकर जताएंगे विरोध
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रमोशन में आरक्षण का लाभ लेने वाले दलित शिक्षकों को पदावनत करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। गाजियाबाद में 60 और हाथरस में 11 शिक्षकों को पदावनत किया गया है। इसका दलित शिक्षकों ने जबरदस्त विरोध किया है। शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सोमवार को इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक से मिलने का फैसला किया है। अगर बात नहीं बनी तो स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई ठप करने की चेतावनी दी है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों को गोपनीय तरीके से रिवर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को गाजियाबाद में बैकलॉग के तहत पदोन्नति पाए उच्च प्राथमिक स्कूलों के 60 सहायक अध्यापकों को पदावनत कर दिया गया है। हाथरस में भी 11 शिक्षकों को पदावनत किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर बेसिक शिक्षा विभाग ने इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया तो 4 मार्च से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण का लाभ लेकर आगे बढ़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके मूल पद पर भेजने का आदेश दिया है।
1 Comments
📌 शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 50 हजार बेसिक शिक्षकों को डिमोट करना शुरू कर दिया : नाराज शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_443.html