logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वाचनालय : समस्या केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने रखी गई तो वहां से अतिरिक्त कक्ष का प्रस्ताव मांगा गया।

सूबे के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वाचनालय : समस्या केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने रखी गई तो वहां से अतिरिक्त कक्ष का प्रस्ताव मांगा गया।

लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वाचनालय बनेंगे। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है। सभी विद्यालयों में यह सुविधा देने के लिए करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यूपी में 746 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हैं। प्रत्येक में 100 लड़कियों के रहने-खाने व पढ़ने की व्यवस्था है। यहां 6 से 8 तक पढ़ाई होती है। छात्राओं के लिए तीन क्लास रूम और इतनी ही डॉरमेट्री का निर्माण हुआ है, लेकिन अभी तक इनमें कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं है।

दिक्कत तब आती है, जब पढ़ाई छोड़ चुकी लड़कियों को ब्रिज कोर्स कराना होता है। यह समस्या केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने रखी गई तो वहां से अतिरिक्त कक्ष का प्रस्ताव मांगा गया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सूबे के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वाचनालय : समस्या केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने रखी गई तो वहां से अतिरिक्त कक्ष का प्रस्ताव मांगा गया।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_399.html

    ReplyDelete