बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर करेंगें समीक्षा : समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन व एरियर भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर होगी समीक्षा
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन व एरियर भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा होगी।
इन्हीं मुद्दों को लेकर 6 फरवरी को सूबे के सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों के साथ भी बैठक बुलायी गयी है। सूत्रों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से वेतन भुगतान को लेकर शिकायतें मिलीं, तो फिर लेखाधिकारियों के पेंच कसे जाएंगे। जिलों से अभी शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। हालांकि, शासन ने शिक्षामित्रों के भुगतान को लेकर दस फरवरी तक की मोहलत दे रखी है।
1 Comments
📌 बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर करेंगें समीक्षा : समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन व एरियर भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर होगी समीक्षा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_38.html