शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर संघ के जरिये चलने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों से खुद मिलेंगे पीएम : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संघ से राय लेगी सरकार
नई दिल्ली (एम संजय )। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे पर देशव्यापी विचार-विमर्श का दौर पूरा होने के बाद सरकार अब अंतिम चरण में संघ की राय लेगी। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कदम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भगवा शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ सार्वजनिक चर्चा करेंगे, तो मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी विद्या भारती के सैकड़ों स्कूलों से सीधा संवाद करेंगी। इस कवायद में शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली संघ की संस्था विद्या भारती ने अपना तीन दिवसीय (11 से 13 फरवरी तक) राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में रखा है।
संघ के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी 12 फरवरी को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्या भारती के स्कूलों को प्रधानाचार्यों से सार्वजनिक रूप से मुखातिब होंगे। यह पहला मौका होगा जब शिक्षा नीति से जुड़े किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सार्वजनिक तौर पर भाग लेंगे। स्मृति ईरानी अलग से इन प्रधानाचार्यों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अंतिम मंत्रणा करेंगी। गौरतलब है कि बीते साल नई सरकार बनने के बाद से ही संघ की ओर से शिक्षा में नैतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद के समावेश को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। देश के 527 जिलों में विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले 700 सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहेंगे। सीबीएसई, एनसीईआरटी और आईसीएससी सरीखे तमाम संस्थानों के अधिकारी व शिक्षाविद् भी सम्मेलन में आएंगे। बताया जा रहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा फरवरी अंत तक तैयार हो जाएगा। विद्या भारती देश में 36 हजार से ज्यादा स्कूल चलाती है।
1 Comments
📌 शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर संघ के जरिये चलने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों से खुद मिलेंगे पीएम : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संघ से राय लेगी सरकार
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_30.html