पिछले साल से बढ़े बीएड के आवेदन : बीएड को लेकर आवेदन शुरू होने केसमय जो कयास लगाए जा रहे थे परिणाम उससे कहीं विपरीत
लखनऊ। यूपी बीएड को लेकर आवेदन शुरू होने केसमय जो कयास लगाए जा रहे थे परिणाम उससे कहीं विपरीत नजर आ रहे हैं। बीएड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुए बुधवार को 15 दिन पूरे हो गए। यूपी बीएड के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक 114000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था जबकि 61 हजार केकरीब अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म पूरा कर चुके थे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की यह संख्या यूपी बीएड 2015 के शुरुआती 15 दिनों के मुकाबले करीब 15 फीसदी अधिक है। 2015 के शुरुआती 15 दिनों में 96 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। मालूम हो कि बीएड का कोर्स दो साल का होने और अनुदानित कॉलेजों में सीटों की स्थिति स्पष्ट न होने के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल बीएड के आवेदन की संख्या घट सकती है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
1 Comments
📌 पिछले साल से बढ़े बीएड के आवेदन : बीएड को लेकर आवेदन शुरू होने केसमय जो कयास लगाए जा रहे थे परिणाम उससे कहीं विपरीत
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_25.html