अप्रैल से सुबह 8 से एक बजे तक खुलेंगे परिषदीय स्कूल : गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग होगी टाइमिंग, स्कूलों में वसंत पंचमी का अवकाश 12 फरवरी के स्थान पर अब 13 फरवरी को होगा।
लखनऊ (ब्यूरो)। पहली अप्रैल से 30 सितंबर के बीच परिषदीय स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। वहीं, एक अक्तूबर से 31 मार्च के बीच स्कूलों का संचालन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
मौजूदा सत्र में पूरे साल के लिए परिषदीय स्कूलों की टाइमिंग सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कर दी गई थी। अब एक बार फिर से गर्मी और सर्दी के लिए टाइमिंग अलग-अलग कर दी गई है। नए सत्र से इसी आदेश के तहत स्कूलों का संचालन होगा।
वसंत पंचमी पर अब कल बंद रहेंगे बेसिक स्कूल
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वसंत पंचमी का अवकाश 12 फरवरी के स्थान पर अब 13 फरवरी को होगा। परिषद के सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
1 Comments
📌 अप्रैल से सुबह 8 से एक बजे तक खुलेंगे परिषदीय स्कूल : गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग होगी टाइमिंग, स्कूलों में वसंत पंचमी का अवकाश 12 फरवरी के स्थान पर अब 13 फरवरी को होगा।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/8-12-13.html