logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दो शैक्षिक अंक पत्रों की जांच के बाद वेतन : प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले 72825 शिक्षकों के लिए फरमान जारी, क्लिक कर यहीं आदेश भी देखें ।

दो शैक्षिक अंक पत्रों की जांच के बाद वेतन : प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले 72825 शिक्षकों के लिए फरमान जारी, क्लिक कर यहीं आदेश भी देखें

इलाहाबाद । परिषदीय स्कूलों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को जल्द ही वेतन भुगतान होगा। शिक्षामित्रों की तर्ज पर नियमित शिक्षकों के सभी अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होगी, बल्कि सिर्फ दो अंक पत्रों की जांच पूरी कराने के बाद वेतन निर्गत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

🌑 यहां क्लिक कर आदेश देखें - प्रशिक्षु शिक्षकों के दो प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात वेतन भुगतान के सम्बन्ध में आदेश जारी ।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के तहत कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का परिणाम जारी होने के बाद उनकी मौलिक नियुक्ति हुई है। पहले एवं दूसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों को नियमित किया जा चुका है जबकि तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के यहां आंदोलन कर रहे हैं। मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को अब तक वेतन नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध में वह मांग कर रहे हैं।

ऐसे में परिषद के सचिव सिन्हा ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक अथवा बीएड में से किन्हीं दो शैक्षिक अंक पत्रों के सत्यापन के बाद वेतन भुगतान कराया जाए। इस निर्देश से अभ्यर्थियों में खुशी है।

पिछले माह ही परिषद के सचिव सिन्हा ने शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान के लिए भी दो अंक पत्रों की जांच करके वेतन भुगतान का निर्देश दिया था। प्रशिक्षु यह भी कह रहे हैं कि तमाम युवाओं को प्रशिक्षण अवधि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है, उसका भी जल्द प्रबंध कराया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 दो शैक्षिक अंक पत्रों की जांच के बाद वेतन : प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले 72825 शिक्षकों के लिए फरमान जारी, क्लिक कर यहीं आदेश भी देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/72825_17.html

    ReplyDelete