प्रशिक्षण का परिणाम : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी तक आने की उम्मीद - सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव
जागरणराब्यू, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी तक आने की उम्मीद है। तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर इन दिनों धरना दे रहे हैं।
बुधवार को प्रशिक्षुओं की सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से वार्ता हुई तो उन्होंने 20 फरवरी तक परिणाम जारी कराने का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि परिणाम आने तक आंदोलन जारी रखेंगे। ज्ञात हो कि 22 एवं 23 जनवरी को करीब 2300 प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण की परीक्षा दी थी। यहां अरुण पटेल, योगेंद्र विक्रम सिंह, आनंद यादव, प्रिया श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।
0 Comments