हंगामे के बीच निपटी काउंसिलिंग की रस्म : प्राथमिक स्कूलों में चल रही 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 12091 युवाओं की होनी है नियुक्ति
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 12091 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को हंगामे व भारी विरोध के बीच काउंसिलिंग की रस्म निपट गई। घोषित कटऑफ से बाहर रहने वाले अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों पर हंगामा किया और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपे गए। दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन जारी रहा और परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीयकृत काउंसिलिंग कराने की मांग की गई।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चल रही 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 12091 युवाओं की नियुक्ति होनी है। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है जिनके अंक कटऑफ से अधिक होने के बाद भी वह नियुक्ति नहीं पा सके थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर परिषद के सचिव ने युवाओं से प्रत्यावेदन मांगे थे। जिलों से रिक्तियां एवं कटऑफ जारी होने के बाद से युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकों के आधार पर विरोध जता रहे हैं।
1 Comments
📌 हंगामे के बीच निपटी काउंसिलिंग की रस्म : प्राथमिक स्कूलों में चल रही 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 12091 युवाओं की होनी है नियुक्ति
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/72825-12091_11.html