प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की होनी है नियुक्ति : पंजीकरण पूरा, अब आवेदन की बारी, ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन 11 से 15 फरवरी शाम पांच बजे तक
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में उर्दू भाषा के सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को पंजीकरण कार्य पूरा हो गया है। अभ्यर्थी अब आवेदन शुल्क जमा करके आवेदनों को ऑनलाइन भेजेंगे। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए सिर्फ एक दिन का ही मौका दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। शासन ने पांच जनवरी को आदेश जारी किया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर 19 जनवरी को अपरान्ह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुए। शुक्रवार शाम पांज बजे यह सिलसिला जारी रहा। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आठ फरवरी को शाम तक है। वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख दस फरवरी को शाम पांच बजे तक है।
जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन 11 से 15 फरवरी शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद ही काउंसिलिंग आदि की प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया मार्च तक पूरी हो सकेगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को प्रदेश के किसी एक प्रथम वरीयता जिले के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। उसी के आधार पर पहली काउंसिलिंग में भाग लेगा। यदि पहली काउंसिलिंग में आवेदक को मौका नहीं मिलता है तब वह प्रदेश के किसी भी अन्य जिले में आयोजित होने वाली द्वितीय काउंसिलिंग में अवशेष रिक्तियों के सापेक्ष प्रतिभाग कर सकता है।
1 Comments
📌 प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की होनी है नियुक्ति : पंजीकरण पूरा, अब आवेदन की बारी, ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन 11 से 15 फरवरी शाम पांच बजे तक
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/3500-11-15.html