logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मेदांता ग्रुप बनाएगा 30 आंगनबाड़ी केंद्र : आगामी वित्तीय साल में जिले में बनने हैं 430 केंद्र

मेदांता ग्रुप बनाएगा 30 आंगनबाड़ी केंद्र : आगामी वित्तीय साल में जिले में बनने हैं 430 केंद्र

आगरा : आंगनबाड़ी केंद्रों में एक और प्रयोग होने जा रहा है। जिले में पहली बार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से केंद्रों को बनाने की तैयारी चल रही है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। आगामी वित्तीय साल में 430 केंद्र बनने हैं।

जिले में 2982 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 148 केंद्र के पास सरकारी भवन हैं। बाकी केंद्र प्राइवेट भवनों में चल रहे हैं। पिछले दिनों बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों को तैयार करने का प्रस्ताव मांगा था। मेदांता ग्रुप ने जिले में 30 केंद्रों के बनाने की इच्छा जताई। इसके लिए स्थल का प्रस्ताव नहीं दिया। जिस पर जिले में सर्वे कराया गया और फिर नए केंद्र बनाने की रिपोर्ट तैयार की गई।

इसके तहत जिले में 400 सरकारी और 30 मेदांता ग्रुप के सहयोग से केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं ऐसे सरकारी भवन जो जर्जर हो चुके हैं, उनकी मरम्मत भी कराई जाएगी। इस कार्य के लिए कई एनजीओ आगे आई हैं। जो विभागीय कार्य में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत पहली बार केंद्र बनाए जा रहे हैं।

अनुमति के बाद तैयार होगा एस्टीमेट

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की अनुमति मिलने के बाद ही एस्टीमेट तैयार होगा। इसकी जानकारी मेदांता ग्रुप को भी दी जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 मेदांता ग्रुप बनाएगा 30 आंगनबाड़ी केंद्र : आगामी वित्तीय साल में जिले में बनने हैं 430 केंद्र
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/30-430.html

    ReplyDelete