logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नियुक्ति की बारी : बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रकाशित की विज्ञप्ति, 26 फरवरी को काउंसिलिंग

नियुक्ति की बारी : बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रकाशित की विज्ञप्ति, 26 फरवरी को काउंसिलिंग

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में होने वाली 3500 उर्दू शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अधिकांश जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब काउंसिलिंग 26 फरवरी को होगी।1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शासन ने पांच जनवरी को ही बेसिक शिक्षा विभाग को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था। भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जनवरी माह से ऑनलाइन आवेदन लिया। पंजीकरण, आवेदन एवं आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया 15 फरवरी को पूरी हो गई। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने बुधवार को समाचारपत्रों में इस आशय की विज्ञप्ति प्रकाशित करा दी है। प्रदेश के हर जिले में 26 फरवरी को काउंसिलिंग कराने के निर्देश परिषद के सचिव ने दिए हैं।

शिक्षामित्रों का प्रकरण टालना ठीक नहीं

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार से शुरू हुई शिक्षामित्रों की सुनवाई जुलाई तक टालने से आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र खासा खफा है। प्रदेश अध्यक्ष डा. रुद्र प्रभाकर ने कहा कि योग्यता से समझौता करने का आशय देश के कर्णधारों का भविष्य चौपट करना है। शीर्ष कोर्ट को इस मामले में जल्द निर्णय करना चाहिए। यहां कमलेश त्रिपाठी, भारत भूषण, नीरज मिश्र, डा. मुनीश आदि थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 नियुक्ति की बारी : बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रकाशित की विज्ञप्ति, 26 फरवरी को काउंसिलिंग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/26.html

    ReplyDelete