इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण 25 तक : कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स को करना है पंजीकरण
लखनऊ । भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आरपी मिश्र के अनुसार कक्षा छह से 10 तक के स्टूडेंट्स को इस प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण करना है।
🌑 यहां क्लिक कर - इंस्पायर अवार्ड योजना वर्ष 2015-16 में छूटे हुए मेधावी छात्रो की ऑनलाइन फीडिंग किये जाने के सम्बन्ध में आदेश/निर्देश जारी ।
स्टूडेंट्स www.inspireawards-dst.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद स्टूडेंट्स को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। मॉडल की प्रदर्शनी जनपद, मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होगी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल चुने जाने पर स्टूडेंट को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से सालाना 80 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा के लिए दी जाएगी।
1 Comments
📌 इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण 25 तक : कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स को करना है पंजीकरण
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/25-6-10.html