logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड के ऑनलाइन फॉर्म दस से : 22 अप्रैल को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

बीएड के ऑनलाइन फॉर्म दस से : 22 अप्रैल को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीएड में सत्र 2016-18 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दस फरवरी से मिलेंगे। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दस मार्च निर्धारित की गई है। सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दोबारा दी है। 22 अप्रैल को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लविवि के रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके ऑनलाइन फॉर्म के लिए एनआइसी के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होगी और बीएड के कोआर्डिनेटर भी जल्द तय होंगे। सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एक हजार रुपये का और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 550 रुपये का मिलेगा। पिछले वर्ष भी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा लविवि ने ही करवाई थी। बीते वर्ष बीएड में दाखिले के लिए 1.73 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था। 1.63 लाख अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। पिछले साल बीएड कोर्स में 1.81 लाख सीटें थीं।


10 से भरे जाएंगे बीएड प्रवेश के आवेदन, 22 अप्रैल को परीक्षा

लखनऊ। सूबे के बीएड कॉलेजों में सत्र 2016-18 में प्रवेश केलिए होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे। वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल को होगा। लगातार दूसरे साल इस परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। लविवि केकुलसचिव डॉ. एकेमिश्रा ने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया गया है। उसके आधार पर कुछ महत्वपूर्ण तिथियों पर निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 मार्च तक भरे जा सकेंगे। जनरल व ओबीसी के लिए आवेदन फॉर्म का शुल्क एक हजार रुपये और एससी व एसटी केलिए 550 रुपये शुल्क होगा।

जल्द तय होंगे समन्वयक

कुलसचिव डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि एक- दो दिन के अंदर ही बैठक का आयोजन कर परीक्षा केलिए समन्वयक और उनकी टीम का निर्धारण किया जाएगा। वहीं शासनादेश आने के साथ ही विवि ने यूपी बीएड की वेबसाइट को अपडेट और निर्धारित तिथियों पर शुरू करने के लिए वार्ता भी शुरू कर दी है।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी एक बार फिर एलयू के कंधों पर

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीएड के ऑनलाइन फॉर्म दस से : 22 अप्रैल को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/22.html

    ReplyDelete