logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जंतर-मंतर पर उप्र के शिक्षकों का प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वर्ष 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन फिर प्रदान की जाए।

जंतर-मंतर पर उप्र के शिक्षकों का प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वर्ष 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन फिर प्रदान की जाए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षकों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वर्ष 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन फिर प्रदान की जाए। शिक्षक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में मत देने का अधिकार बेसिक शिक्षकों को भी दिया जाए। जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों को कम से कम 20 हजार रुपये मासिक मानदेय दिए जाए। शिक्षक संघ देवरिया के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महिला अनुदेशकों को प्रसूति अवकाश दिया जाए। अनुदेशकों को पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए। स्नातक मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए। नियुक्ति के बाद विभागीय प्रशिक्षण मिले।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 जंतर-मंतर पर उप्र के शिक्षकों का प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वर्ष 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन फिर प्रदान की जाए।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/2005.html

    ReplyDelete