प्राथमिक विद्यालयों में 19948 पद सृजित, परिषदीय शिक्षकों के लिए अभी भी हैं 16448 पद नियुक्ति के लिए शेष : 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों के लिए कर दिये गये थे सुरक्षित
√ 15 हजार शिक्षक भर्ती को छोड़कर अभी भी हैं रिक्त पद
√ दिसंबर 2014 से जारी भर्ती में चार बार लिए गए आवेदन
√ नवसृजित 16448 पदों को शामिल करने की मांग होगी तेज
सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 19948 पद सृजित किए गए हैं। उसमें 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों के लिए सुरक्षित कर दिए गए उसके बाद 16448 पद अब भी शेष हैं।
युवाओं की मांग है कि 15 हजार भर्ती में यह पद जोड़े जाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा शिक्षक बन सकें। इस मुद्दे को लेकर 22 फरवरी को शिक्षा निदेशालय में परिषद के सचिव कार्यालय के सामने प्रदर्शन होगा।
0 Comments