logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार नामांकन 15 मार्च तक कराना जरूरी : फर्जीवाड़े रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम ।

आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार नामांकन 15 मार्च तक कराना जरूरी : फर्जीवाड़े रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम

लखनऊ (ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के आधार नामांकन की सीमा 15 मार्च तय कर दी गई है। सभी जिलों को इससे पहले अपने यहां के 100 फीसदी बच्चों का आधार नामांकन कराना होगा। ऐसा न करने वाले अफसरों के खिलाफ अब सरकार कार्रवाई करेगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले फर्जीवाड़े रोकने के लिए सरकार ने यहां आने वाले सभी बच्चों का आधार नामांकन जरूरी कर दिया है। पहले सरकार ने 31 जनवरी तक आधार नामांकन का काम पूरा करने की सीमा तय की थी। लेकिन ज्यादातर जिले इसमें फेल हो गए। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने कई बार इसको लेकर नाराजगी जताई लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।

इन जिलों की स्थिति सबसे खराब :

बदायूं, जौनपुर, बलरामपुर, बागपत, श्रावस्ती, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर, गोरखपुर, बहराइच, इलाहाबाद, गोंडा, संत रविदास नगर, संभल, चंदौली, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, रामपुर, सिद्धार्थनगर, कन्नौज, गाजीपुर, औरैया, मथुरा, फैजाबाद, कौशांबी, मिर्जापुर, जालौन, बरेली, शामली, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, एटा, हरदोई, बलिया, बस्ती, झांसी, अलीगढ़, ललितपुर, मऊ व फतेहपुर।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार नामांकन 15 मार्च तक कराना जरूरी : फर्जीवाड़े रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/15_20.html

    ReplyDelete