logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सीटें बढ़ाने के लिए शुरू हुआ बेमियादी अनशन : 15 हजार शिक्षक भर्ती में नव सृजित 16448 पदों को भी भर्ती सीटों में जोड़ने की उठी मांग

सीटें बढ़ाने के लिए शुरू हुआ बेमियादी अनशन : 15 हजार शिक्षक भर्ती में नव सृजित 16448 पदों को भी भर्ती सीटों में जोड़ने की उठी मांग

🔊 नियुक्ति पाने ही नहीं नौकरी की सीटें बढ़ाने के लिए भी बेमियादी अनशन शुरू हो गया है। 15 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में बिगुल फूंक दिया है। उनकी मांग है कि चार चक्रों में आवेदन लेने के कारण दावेदारों की संख्या अधिक हो गई है। इसलिए नव सृजित पदों को भर्ती में जोड़ दिया जाए। यह मांग बहुत दिनों से हो रही है, लेकिन अनसुनी पर अब अनशन हो रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में इन दिनों 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। तीन मर्तबा आवेदन लेने के बाद काउंसिलिंग पूरी हुई और नियुक्ति पत्र बांटने से पहले ही चौथी बार आवेदन लेने का आदेश हो गया। वह पूरा होने के बाद हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। इसी बीच बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सीटें बढ़ाने की मांग तेज कर दी है।

प्रदेश संयोजक रवीश ने कहा कि विभाग ने अनेक बार आवेदन लेकर नए अभ्यर्थियों को मौका दिया है, लेकिन एक भी नए पद नहीं दिया है, जबकि विभाग में हर साल 12 से 15 हजार पद रिक्त हो रहे हैं। इस समय सेवानिवृत्त एवं प्रमोशन के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत प्राथमिक स्कूलों में 19948 पद सृजित किए गए हैं।

उनमें से 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों के लिए सुरक्षित कर दिए गए हैं शेष 16448 पदों को 15 हजार भर्ती में जोड़ दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं का चयन हो सके और स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी पूरी हो सके। इसी को लेकर सोमवार से शिक्षा निदेशालय में अनशन शुरू हुआ है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सीटें बढ़ाने के लिए शुरू हुआ बेमियादी अनशन : 15 हजार शिक्षक भर्ती में नव सृजित 16448 पदों को भी भर्ती सीटों में जोड़ने की उठी मांग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/15-16448.html

    ReplyDelete