सहायक अध्यापक भर्ती : काउंसलिंग में 12091 और अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा, पहली सूची से बाहर रहे अभ्यर्थियों को मिल सकेगा मौका
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए होने वाली काउंसलिंग में 12091 ऐसे अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा जिनका नाम पहले काउंसलिंग सूची में नहीं था।
मालूम हो कि शिक्षा विभाग की ओर से 72 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी थी। इस बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कोर्ट चले गए और कहा कि बेहतर रैंक होने के बाद भी उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा है। कुछ समय पहले कोर्ट से उन्हें राहत दी थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से उन अभ्यर्थियों की सूची बनानी तैयार की जिन्हें काउंसलिंग में अवसर दिया जाना है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नई सूची में 12091 ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा जो पहले सूची से बाहर थे।
1 Comments
📌 सहायक अध्यापक भर्ती : काउंसलिंग में 12091 और अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा, पहली सूची से बाहर रहे अभ्यर्थियों को मिल सकेगा मौका
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/12091_5.html