logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कल दिनांक 10 फरवरी से बीएड के ऑनलाइन आवेदन : बीएड 2016-18 के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड के फॉर्म भरवाने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार हो चुका

कल दिनांक 10 फरवरी से बीएड के ऑनलाइन आवेदन : बीएड 2016-18 के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड के फॉर्म भरवाने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार हो चुका

लखनऊ। सूबे के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सोमवार को विवि और एनआईसी के बीच सभी औपचारिकताएं पूरी हो गईं। बीएड 2016-18 के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड के फॉर्म भरवाने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार हो चुका है। मंगलवार दोपहर इस प्रोग्राम की फाइनल टेस्टिंग होगी। इसके बाद पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार से ऑनलाइन आवेदन भरवाया जाएगा।

मंगलवार को टेस्टिंग के बाद आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी जारी की जाएगी, जैसे फॉर्म भरने की प्रक्रिया, उसमें दी जाने वाली आवश्यक जानकारी, आदि। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी। बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को होनी है।

पुरानी गाइडलाइंस से हो रहा काम


कल से भरे जाएंगे बीएड के ऑनलाइन फॉर्म

एलयू कराएगा परीक्षा, एनआईसी ने तैयार किया प्रोग्राम

प्रो. शर्मा ने बताया कि शासन से बीएड को लेकर अभी कोई नई गाइडलाइंस नहीं मिली हैं। इसलिए पिछले साल की गाइडलाइंस के मुताबिक ही एडमिशन प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। अगर शासन से कोई नए निर्देश मिलते हैं तो उन्हें बाद में अपडेट किया जाएगा। मंगलवार को दोपहर दो बजे आवेदन प्रक्रिया का ट्रायल लिया जाएगा। इसके जो भी दिक्कतें होंगी, उसे दूर कर बुधवार से आवेदन प्रक्रिया एनआईसी की वेबसाइट पर शुरू होंगी जिसका लिंक एलयू की वेबसाइट पर दिया जाएगा।जाएगा।


लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा-2016 के लिए बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार भी लखनऊ यूनिवर्सिटी ही यह प्रवेश परीक्षा करा रहा है। बॉटनी के प्रो. वाईके शर्मा को इसका को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। कई दिनों से एनआईसी के प्रोग्राम पर यह संशय था, लेकिन सोमवार को यह स्पष्ट हो गया कि इस बार भी एनआईसी ही एडमिशन कराएगा। प्रो. वाईके शर्मा ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी दिक्कतों को दूर कर दिया है।

वाईके शर्मा ने बताया कि इस बार आवेदन शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार और एससी एसटी कैटिगरी के अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन की जानकारी के लिए बुधवार की सुबह वेबसाइट पर ब्रॉशर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन से पहले ब्रॉशर में दिए गए निर्देशों को पढ़ लें, उसके बाद आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि दस मार्च है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 कल दिनांक 10 फरवरी से बीएड के ऑनलाइन आवेदन : बीएड 2016-18 के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड के फॉर्म भरवाने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार हो चुका
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/10-2016-18.html

    ReplyDelete