जल्द जारी होगा शिक्षामित्रों का वेतन
कानपुर, जागरण संवाददाता : शिक्षामित्रों का बीते कई महीनों से रुका वेतन जल्द जारी होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि जो अवशेष एरियर है, अभी उसका मामला लेखा विभाग में फंसा है।
बीएसए ने बताया कि लेखाधिकारी बीती 28 दिसंबर से छुट्टी पर हैं। जिसके चलते एरियर अवशेष का भुगतान कब तक हो पाएगा। इसमें अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें कि बीते सितंबर माह में शासन से शिक्षामित्रों के वेतन रोके जाने का आदेश आ गया था। इस संबंध में उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने बताया कि जिले में करीब 2300 शिक्षामित्र हैं। जिनमें से पहले बैच में 724 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया तो वहीं दूसरे बैच में लगभग 800 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बने। शेष के लिये विभाग में स्थान न होने पर ंवह अभी शिक्षामित्र के पद पर ही कार्यरत हैं हालांकि उन्हें भी बीते सितंबर माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी नाराजगी वह कई बार व्यक्त कर चुके हैं।
0 Comments