अखिलेश सरकार शुरू करेगी समाजवादी पौष्टिक आहार योजना : बच्चों को मिड-डे मील के साथ मिलेंगे फल
लखनऊ : अगले वित्तीय वर्ष से परिषदीय स्कूलों, अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों, अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों और मदरसों के छात्रों को मिड-डे मील के साथ हफ्ते में एक दिन ताजा मौसमी फल भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अपनी इस मंशा को अमली जामा पहनाने के लिए अखिलेश सरकार समाजवादी पौष्टिक आहार योजना शुरू करने जा रही है जिसका एलान वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में होगा।
यह योजना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर शुरू की जा रही है। मंशा है कि बच्चों को फलों के रूप में पौष्टिक भोज्य तत्व सुलभ कराया जाए। मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के तहत बच्चों को हफ्ते में एक दिन ताजा मौसमी फल और अतिरिक्त पोषाहार मुहैया कराने का इरादा है। फल वितरण के लिए प्रति बच्चा तीन रुपये की दर प्रस्तावित की गई है। इस योजना को अगले वर्ष के बजट में नई मांग के रूप में शामिल करने के लिए बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
0 Comments