logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महाराजगंज बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सदर, मिठौरा व निचलौल का रहा दबदबा

सदर, मिठौरा व निचलौल का रहा दबदबा

महराजगंज: जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2015-16 में दूसरे दिन सदर, मिठौरा और निचलौल के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में दबदबा रहा।

तीन दिनों तक चलने वाली इस बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज प्राथमिक कबड्डी में मिठौरा और निचलौल की टीमें फाइनल में पहुंची। बालिका प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में सदर ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाया, जहां उसका मुकबला सिसवा से होगा। जूनियर बालिका कबड्डी में सदर की टीम ने फाइनल में जगह बनाया, जहां पर उसका मुकाबला मिठौरा की टीम से होगा। जूनियर स्तर पर बालक कबड्डी में मिठौरा और लक्ष्मीपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में सदर और घुघली की टीमों के बीच मुकाबला होना है। प्राथमिक बालक 200 मीटर से सूरज निचलौल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, और घुघली के इंद्रासन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में उर्मिला निचलौल ने प्रथम स्थान तथा विनिता सदर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर 200 मीअर की हीट में राबिन सदर, रामभवन फरेंदा, मोनू फरेंदा, सिराजुद्दीन, शिव प्रकाश ने जगह बनायी, जिसका फाइनल अगले दिन होगा। इसी प्रकार 400 मीटर में जूनियर बालक वर्ग में मोहित कुमार घुघली ने पहला स्थान, अजीत सदर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में मिठौरा की कुमकुम और जैनब ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर लंबी कूद में नीतू सदर ने प्रथम स्थान और फुलवंती घुघली ने दूसरास स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नेहा पनियरा ने लंबी कूद में प्रथम तथा आशा मिठौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांयकालीन सत्र में प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर पर समूहगान, लोकगीत लोक नृत्य तथा जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय एकांकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, सीपी गौड़, व्यायाम शिक्षक अनिरूद्ध निराला, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक, गिरजेश पांडेय, शैलेश पांडेय, नित्यानंद मिश्र, शैलेश पटेल, विरेंद्र यादव, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, श्रीचंद, पूनम पासवान, नरेंद्र त्रिपाठी, उमेश चंद, राकेश ¨सह, त्रिभुवन गोपाल, विवेक कुशवाहा, आलोक राजन, आनंद पाल, बैजनाथ प्रसाद, दिनेश कुमार, हरेराम गौतम, रामचंद्र कन्नौजिया, रणंजय ¨सह, कैलाश नाथ मौर्य, राजेश धारिया, मुकेश कुमार, गणेश कुमार, पंकज मौर्य, जितेंद्र, कैलाश मौर्य, ईश्वर चंद्र, सुरेंद्र मिश्र, पारस, संजय वर्मा, अमरनाथ तिवारी, ¨बद्रावती ¨सह, सुरेंद्र उपाध्याय, मौसम, शशिबाला, साधना, अनिता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments