logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर संघ ने की माँग : मृतक आश्रितों को बनाया जाये टीचर

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर संघ ने की माँग : मृतक आश्रितों को बनाया जाये टीचर

 
आज दिनांक 16 जनवरी दिन शनिवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरने का आयोजन मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ उन्नाव इकाई द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय के सामने किया गया ।

     धरने का संचालन प्रदेश संगठन से पधारे प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद कुमार यादव ने किया श्री यादव ने कर्मचारियों को प्रदेश संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए जानकारी दी की अगर सरकार जिला स्तरीय धरना एवं मुख्य मंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से पहुँचाने के तत्काल बाद प्रदेश संगठन से सफल वार्ता नही करती है तो अगली 1 फरवरी से दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में किया जाएगा तत्पश्चात अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक सरकार हमारी जायज माँगे पर सफल वार्ता नही करती है।

   उन्नाव धरने मे प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता श्री संजय सिंह जी ने कहा की आप लोगों की माँगे जायज है प्राथमिक शिक्षक संघ आपके साथ है वही जूनियर शिक्षक संघ के शिक्षक नेता श्री अंशुमान शर्मा जी ने कहा कि पूरा जूनियर शिक्षक संघ आपके साथ है आप शिक्षक पुत्र है आपलोगों को योग्यता अनुसार पदो पर पदोन्नति देनी चाहिए। पूर्व मे मृतक आश्रित शिक्षक पाल्य को अप्रशिक्षित शिक्षक पद पर नियुक्ति देने के बाद सेवारत प्रशिक्षण दिलाया जाता था। प्रशिक्षण पूर्ण होते ही पूर्ण वेतनमान दिया जाता था परंतु आज के समय मे नियम मे बदलाव से मृतक आश्रित शिक्षक पाल्यो की दुनिया ही बदल दी । योग्यता होने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जा रही है और नियुक्ति हो जाने के बाद किसी तरह की पदोन्नति नहीं दी जाती है जो घोर निन्दनीय है पूरा शिक्षक संघ इस लड़ाई में सहयोग करेंगा

      जिला स्तरीय धरना मे जिला अधिकारी के माध्यम से  मा० मुख्य मंत्री जी संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा गया तत्पश्चात धरना स्थल से पन्नालाल पार्क तक शांति मार्च करते हुए पार्क स्थिति गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए धरने को स्थगित कर दिया गया।

        जिला धरना मे जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार, जिला मंत्री श्री खेमराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्री आत्म प्रकाश पांडेय, जिला सचिव दीप रमन, जिला संरक्षक श्री आशीष द्विवेदी, संगठन सलाहकार श्री रोहित तिवारी जी जिला कोर कमेटी से अमरेन्द्र यादव, महेश द्विवेदी, कमलेश कुमार, आशीष कुमार, रामगोपाल, आकाश दीपक, लक्ष्मी निवास, संदीप कुमार, विवेक कुमार, महेन्द्र कुमार के अलावा सैकड़ों मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर संघ ने की माँग : मृतक आश्रितों को बनाया जाये टीचर
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_82.html

    ReplyDelete