प्रशिक्षण में शिक्षकों ने की दिमागी कसरत
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : टेस इंडिया के तहत शिक्षकों को दिये गये प्रशिक्षण में दिमागी कसरत करवाई गई। इसमें शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीके सिखाये गये और तीन-तीन प्रश्नों के उत्तर भी लिखवाये गये।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर धर्मेद्र ¨सह व विनोद मिश्रा ने तीन ब्लाकों से आये शिक्षकों के अलग-अलग ग्रुप बनाये। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप को शिक्षण व्यवस्था से संबंधित प्रश्न दिये गये। इन प्रश्नों को हल करने में शिक्षकों को दिमागी कसरत करनी पड़ी। धर्मेद्र ¨सह ने बताया कि टेस इंडिया की वेबसाइट पर शिक्षक शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन कर सकते हैं। इससे कक्षा शिक्षण में सहायता मिलती है। पाठयक्रम से संबंधित चीजों को बच्चे आसानी से समझ कर अध्ययन कर सकें। इसलिए टेस इंडिया की ओर से इसका संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी डा. सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि सात राज्यों में इस वेबसाइड के माध्यम से शिक्षण कार्य में सहायता ली जा रही है।
0 Comments