logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मांगें पूरी नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे शिक्षामित्र

मांगें पूरी नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे शिक्षामित्र

सिद्धार्थनगर : 25 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो 29 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह बातें रविवार को जोगिया क्षेत्र के बीआरसी जोगिया के प्रांगण में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कही। बैठक में तय किया गया कि अगर 25 जनवरी तक मांगो को पूरा नहीं किया गया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर 29 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए सैकड़ों शिक्षा मित्रो को बाध्य होना पडेगा ।अंत में बैठक का संचालन करते हुए एशो0 के महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया और एकजुटता बनाये रखने की अपील की ।

बैठक में अमीरुल्लाह, सुनील, दीपनरायन, मनव्वर खां, धनीराम, मोहम्मद अकरम, अरुण कुमार चतुर्वेदी, अर¨वद रवि पांडे, विनोद कुमार, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, हरीश आर्य, अभिषेक श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र, राकेश कुमार, महेंद्र श्रीवास्तव, बृजनंदन मिश्रा, विरेद्र ¨सह, रमेश त्रिपाठी, पवन शुक्ला, सुबाष यादव, माया संगीता, संपूर्णा देवी, अंजू देवी, विन्देश्वरी, नफीस आदि तमाम शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments