उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की : राज्यपाल ने दिया अनुदेशकों को आश्वासन
लखनऊ : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र व राज्य सरकार सहित मानव संसाधन विकास मंत्री तक पूरे मामले को लेकर जाएंगे।
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला, प्रदेश महासचिव भोलानाथ पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र, पूर्वाचल जोन प्रभारी विक्रम सिंह आदि रहे। प्रतिनिधि मंडल की मांगों को राज्यपाल ने सुना। मांगों में कहा कि पूर्व में 100 बच्चों के कारण और एक्ट की गलत व्याख्या से नुकसान हो रहा है। इससे बेरोजगार करने के साथ ही अत्यधिक कम मानदेय पर इतना अधिक काम कराया जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र ने बताया कि राज्यपाल राम नाईक ने पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। इसके अलावा केंद्र सरकार को संज्ञान में लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रलय व मंत्री को इन मांगों की जानकारी भी दी जाएंगी। महामहिम ने संगठन को यह विश्वास दिलाया कि वे खुद केंद्र व राज्य सरकार से वार्ता करेंगे।
1 Comments
📌 उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की : राज्यपाल ने दिया अनुदेशकों को आश्वासन
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_688.html