हर स्कूल मे होगा आई चेकअप : जिलाधिकारी राजशेखर ने बीएसए को सौंपे दस हजार नेत्र चार्ट
लखनऊ : लखनऊ और आठ ग्रामीण ब्लॉक में 4000 से अधिक स्कूलों में बच्चों की आंखों की जांच के लिए डीएम ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10,000 नेत्र जांच चार्ट सौंपे। ये चार्ट ‘ग्लोबल ड्रीम साक्षरता’ अभियान दल द्वारा ‘एसिलर विजन फांउडेशन’ के सहयोग से तैयार किए गए हैं। कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुए कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि जिले के सभी स्कूल एक हफ्ते में इस चार्ट को क्लास में अवश्य लगाएं। सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि 15 फरवरी तक क्लास 1 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स की आंखों की जांच करवा लें। मार्च से मई के बीच विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी। फिर कमजोर दृष्टि वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त चश्मे बांटे जाएंगे।
शिक्षाविद और ग्लोबल ड्रीम की संचालिका सुनीता गांधी ने बताया कि इस चार्ट को एक औसत ऊंचाई पर दीवार पर टांगा जाएगा। बच्चे दीवार से फर्श पर 10 फीट की दूरी पर एक लाइन बनाएंगे। एक के बाद एक बच्चा आएगा और चार्ट पर लिखे सभी अक्षरों को सही क्रम से पढ़ेगा और शिक्षक इसका निरीक्षण करेंगे। यदि कोई बच्चा आखिरी पंक्ति के अक्षरों को नहीं पढ़ सका या आंखों पर दबाव डालकर पढ़े तो इसका मतलब उसे कुछ दिक्कत है।
1 Comments
📌 हर स्कूल मे होगा आई चेकअप : जिलाधिकारी राजशेखर ने बीएसए को सौंपे दस हजार नेत्र चार्ट
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_55.html