स्कूलों में मिड-डे-मील पकाने के लिए कन्वजर्न कास्ट ढाई प्रतिशत बढ़ा दी गई : स्कूलों में एक दिन दूध बांटने की योजना ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी थी
इलाहाबाद । स्कूलों में मिड-डे-मील पकाने के लिए कन्वजर्न कास्ट ढाई प्रतिशत बढ़ा दी गई है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दूसरी बार वृद्धि की गई है। इससे पहले पांच प्रतिशत कन्वजर्न कास्ट बढ़ी थी।मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्र ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को वृद्धि संबंधी सूचना भेज दी है। एक जनवरी से संशोधित कन्वजर्न कॉस्ट मिलेगी।
मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय ने बताया कि कन्वजर्न कॉस्ट में वृद्धि संबंधी आदेश मिल चुका है। एक जनवरी से बढ़ी दरों पर भुगतान किया जाएगा। स्कूलों में एक दिन दूध बांटने की योजना ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी थी। सभी बच्चों के लिए दूध का इंतजाम कम पैसे में नहीं हो पा रहा था। इससे निपटने के लिए हाल ही में मीनू में संशोधन करते हुए प्रतिदिन मीनू के अनुसार अलग-अलग लागत मूल्य निर्धारित की गई थी।
1 Comments
📌 स्कूलों में मिड-डे-मील पकाने के लिए कन्वजर्न कास्ट ढाई प्रतिशत बढ़ा दी गई : स्कूलों में एक दिन दूध बांटने की योजना ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी थी
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_39.html