उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अधिक पत्नी वाले पात्र या नहीं : भाजपा
लखनऊ। भाजपा ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती में एक से अधिक पत्नी वाले पात्र होंगे या नहीं। उन्होंने सरकार से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मानकों के बारे में स्पष्ट करने को कहा है। पार्टी प्रवक्ता विजय पाठक ने मंगलवार को यहां कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती में भी मजहबी आधार पर छूट देने की तैयारी कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर जो स्पष्टीकरण जारी किया है उससे लगता है कि वह दो पत्नियों वालों को भी पात्र मानने की तैयारी कर रही है। कहा कि मंत्री के बयान से भ्रम पैदा हुआ है। इसलिए सरकार पूरी स्थिति को स्पष्ट करे। लोकायुक्त मामले पर पाठक ने सपा और बसपा में तालमेल होने का आरोप लगाया।
1 Comments
📌 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अधिक पत्नी वाले पात्र या नहीं : भाजपा
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_385.html