logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

चुनाव ड्यूटी जैसे कामों में शिक्षकों को नहीं लगाने पर विचार कर रही सरकार : शिक्षकों का पूरा ध्यान बच्चों की शिक्षा पर ही होना चाहिए।'

चुनाव ड्यूटी जैसे कामों में शिक्षकों को नहीं लगाने पर विचार कर रही सरकार : शिक्षकों का पूरा ध्यान बच्चों की शिक्षा पर ही होना चाहिए।'


अहमदाबाद । मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार चुनाव ड्यूटी जैसे कामों से सरकारी स्कूल शिक्षकों को हटाने पर विचार कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों का काफी समय गैर शैक्षणिक कामों में खर्च होता है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है। इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए चर्चा चल रही है ताकि शिक्षकों को इस तरह के गैर शैक्षणिक कामों में नहीं लगाया जाए। 

कठेरिया ने कहा, 'स्कूली शिक्षकों को चुनावी और जनगणना जैसे काम दिए जाते हैं। उन्हें विभिन्न योजनाओं को लागू करने का काम भी दिया जाता है। हमारी सरकार ने इस मुद्दे को उठाया है। समाधान के लिए हम विचार-विमर्श कर रहे हैं।' केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि शिक्षक केवल शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित करें। 

शिक्षकों को चुनावी और जनगणना आंकड़े के काम में लगाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस सिलसिले में निर्देश दिया है। कोर्ट ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा था कि शिक्षकों से ऐसी ड्यूटी नहीं कराई जाए, जिनका संबंध सीधे तौर पर शिक्षा से न हो। केंद्रीय मंत्री कठेरिया ने कहा, 'हम भी यही चाहते हैं कि शिक्षकों को इस तरह का काम नहीं दिया जाए। शिक्षकों का पूरा ध्यान बच्चों की शिक्षा पर ही होना चाहिए।'

Post a Comment

1 Comments