मदरसा शिक्षकों ने मांगी स्थायी नियुक्ति : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदरसा शिक्षकों की मांगे पूरी करने की घोषणा की थी
लखनऊ। मदरसा शिक्षकों ने गुरुवार को गांधी प्रतिमा पर धरना देकर स्थायी नियुक्ति देने की मांग उठाई। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के बैनर तले जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर जुटे शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान शुएब ने कहा कि शिक्षामित्रों की योजना मदरसा आधुनिकीकरण के बाद आई लेकिन उन्हें स्थायी कर दिया गया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदरसा शिक्षकों की मांगे पूरी करने की घोषणा की थी। इस संबंध में 21 सितंबर 2015 को राज्यमंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी गई थी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
0 Comments