logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उन्नाव:स्वच्छता के लिए बच्चों को करें जागरूक

स्वच्छता के लिए बच्चों को करें जागरूक

उन्नाव, जागरण संवाददाता : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय पर परिषदीय जूनियर विद्यालयों की शिक्षिकाओं को ट्रे¨नग देकर जागरूक किया गया। इस मौके मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का महत्व बताते हुए उसके लाभ बताए साथ ही इसे विद्यालय के बच्चों को सिखाए जाने पर बल दिया।

स्काउट गाइड भवन के सभागार में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छता के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करें ताकि वह दूसरों को भी जागरूक कर सकें। ट्रे¨नग में पोषण व स्वच्छता, व्यक्तिगत एवं विद्यालयी स्वच्छता आदि पर विषयों पर गंभीरता से प्रकाश डालते हुए शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इसके लिए इन शिक्षिकाओं को प्राणायाम करने के सही तौर तरीके सिखाए गए। साथ ही उससे होने वाले फायदों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। डायट की प्रवकता व मास्टर ट्रेनर अनुराधा वर्मा ने कार्यशाला के दौरान मौजूद शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर अहम भूमिका अदा करनी पड़ेगी। किसी एक के जागने से कुछ नहीं होगा। जागरूकता तब आएगी जब सभी स्वच्छता को एक अच्छे अभियान व अच्छे मिशन के रूप में लेंगे। मास्टर ट्रेनर शीतला देवी व प्रज्ञा बाजपेई ने भी इससे जुड़ी अन्य जानकारियां दीं। कार्यशाला के दौरान 55 शिक्षिकाओं को ट्रे¨नग दी गई।

Post a Comment

0 Comments