स्कूलों में भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं लेने पर केंद्र का विचार : शारीरिक प्रशिक्षण देने, देश के गौरवशाली इतिहास को बताने और देश के लिए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों के बारे में छात्रों को जागरूक करने का है विचार
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक ऐसी पहल करने पर विचार कर रहा है जिसके तहत स्कूलों में पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जाएंगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि स्कूलों में भूतपूर्व सैनिकों का उपयोग शारीरिक प्रशिक्षण देने, देश के गौरवशाली इतिहास को बताने और देश के लिए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाले लोगों के बारे में अगली पीढ़ी को बताने के लिए बहुत कम प्रयास हुए हैं।
0 Comments