logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान-गणित शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी : प्रशिक्षु शिक्षक भी मांग रहे थे दो सत्यापन पर वेतन

विज्ञान-गणित शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी : प्रशिक्षु शिक्षक भी मांग रहे थे दो सत्यापन पर वेतन

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूल में नवनियुक्त विज्ञान व गणित के 107 शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी किया गया है। 20 सितम्बर को नियुक्त सहायक अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने 27 जनवरी को जारी किया है।

हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण में से किसी दो सत्यापन पर वेतन दिया जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 31 शिक्षक कोरांव ब्लाक के हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शिक्षामित्रों की तर्ज पर शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी करने के आदेश 16 दिसम्बर को जारी किए थे।

वेतन जारी होने पर जयन्त शाह, सुरभि सिंह, सुधा गौतम, नेहा उमराव, रमा पटेल, अर्चना वर्मा, शालिनी, दिव्या, प्रभात साहू, बच्चू सिंह, प्रेम चंद व मो. अनवर आदि ने खुशी जताई है।

प्रशिक्षु शिक्षक भी मांग रहे दो सत्यापन पर वेतन

शिक्षामित्रों और विज्ञान गणित शिक्षकों की तरह प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षक भी दो सत्यापन पर वेतन देने की मांग कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित प्रशिक्षु शिक्षकों को नवम्बर से वेतन नहीं मिला है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 विज्ञान-गणित शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी : प्रशिक्षु शिक्षक भी मांग रहे थे दो सत्यापन पर वेतन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_196.html

    ReplyDelete