चुनावी ड्यूटी से स्कूली शिक्षकों को अलग रखने पर विचार कर रहा केंद्र : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हो सकता है यह फैसला-मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया
अहमदाबाद। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा है कि केंद्र सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों जैसे चुनावी ड्यूटी आदि से दूर रखने पर विचार कर रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकेगा।
कठेरिया के मुताबिक इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कैसे शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों से दूर रखा जाए। शिक्षकों को ऐसी गतिविधियों में शामिल करने से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ता है। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कठेरिया ने कहा कि स्कूली शिक्षकों की चुनाव और जनगणना में ड्यूटी लगाई जाती है।
1 Comments
📌 चुनावी ड्यूटी से स्कूली शिक्षकों को अलग रखने पर विचार कर रहा केंद्र : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हो सकता है यह फैसला-मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_17.html