logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 शिक्षक भर्ती का मामला : शिक्षक बनने को घेरा निदेशालय, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन

72825 शिक्षक भर्ती का मामला : शिक्षक बनने को घेरा निदेशालय, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की दौड़ में न्यायालयों में याचिका दायर करने वाले भी शामिल हो गए हैं। उन्हीं याचियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष किए वादे को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने युवाओं से कहा कि 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही वह पूरा होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में तमाम युवाओं ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नियुक्ति को लेकर याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं। सात दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश के महाधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि इस भर्ती को लेकर विभिन्न याचिकाएं दाखिल करने वाले युवाओं को भी शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद से याची नियुक्ति की निरंतर मांग कर रहे हैं। उसी सिलसिले में शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का घेराव किया गया। युवाओं का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट में कही गई बात पर जल्द अमल किया जाए।

याचियों के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मुलाकात की। सचिव ने कहा कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही वह पूरी की जाएगी। इस पर युवाओं ने फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया।

युवाओं ने कहा कि इस महीने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर फिर से आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अशोक द्विवेदी, संदीप पांडेय, विजय दुबे, अरविंद यादव, सूरजभान आदि शामिल थे।शिक्षा निदेशालय में घरना देते अभ्यर्थी ।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 72825 शिक्षक भर्ती का मामला : शिक्षक बनने को घेरा निदेशालय, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/72825.html

    ReplyDelete
  2. 📌 72825 शिक्षक भर्ती का मामला : शिक्षक बनने को घेरा निदेशालय, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/72825.html

    ReplyDelete