नियुक्ति के लिए दूसरे दिन भी चला क्रमिक अनशन : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में 1100 याचिका दाखिल करने वाले युवाओं को एडहॉक पर दी जानी है नियुक्ति
इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार नियुक्ति न होने पर युवा आंदोलन की राह पर बढ़ चले हैं। लगातार दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन जारी रहा। याची कड़ाके की ठंड में भी जमे रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में 1100 याचिका दाखिल करने वाले युवाओं को एडहॉक पर नियुक्ति दी जानी है। हालांकि परिषद ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर रखी है। संबंधित अधिवक्ताओं से याचियों के नाम लिए गए हैं। इसके उलट याचिका दाखिल करने वाले युवा जल्द नियुक्ति के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं इसीलिए गुरुवार को भी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन जारी रहा।
इसमें युवाओं ने कहा कि शीर्ष कोर्ट में कहा गया था कि यह नियुक्ति एक महीने में पूरी की जाए, लेकिन पूरा माह बीतने पर भी कुछ नहीं हो रहा है। इसलिए अब अनवरत तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक कि उन्हें नियुक्ति नहीं मिल जाती। अशोक द्विवेदी की अगुआई में प्रदेश भर के युवा शामिल हुए। यहां राजेंद्र चौधरी, विनोद वर्मा, संकल्प पांडेय, विजय दूबे, सलमान व सुबोध आदि थे।
1 Comments
📌 नियुक्ति के लिए दूसरे दिन भी चला क्रमिक अनशन : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में 1100 याचिका दाखिल करने वाले युवाओं को एडहॉक पर दी जानी है नियुक्त
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/72825-1100.html