बेसिक शिक्षा परिषद की शरण में नामी स्कूल : 72 नए स्कूलों को मान्यता, प्राइमरी के 20 और जूनियर के 52 स्कूल बढ़े
लखनऊ : सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर एजुकेशन देने का दावा करने वाले स्कूल अब बेसिक शिक्षा परिषद की शरण में आ गए हैं। परिषद की हाल में हुई बैठक में शहर के दस से अधिक नामी-गिरामी स्कूलों को प्राइमरी और जूनियर स्तर की मान्यता दी गई है। इनमें एमिटी इंटरनैशन स्कूल-वृंदावन, एसआर ग्लोबल स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया-बंसल कैंपस, ड्रीम इंडिया स्कूल की तीन ब्रांच, रूबिक्स इंटरनैशनल स्कूल और बीबीडी एकेडमी समेत दस से अधिक स्कूल शामिल हैं।
सौ से अधिक स्कूल रिजेक्ट
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि मान्यता के लिए दो सौ से अधिक स्कूलों ने आवेदन किया था। मानक पूरे न होने के चलते सौ से अधिक स्कूलों के आवेदन स्वीकार नहीं किए गए। स्कूलों को मार्च में दोबारा होने वाली बैठक तक मानक पूरे करने का समय दिया गया है।
0 Comments