गुरुजी’ बन रहे टेक्नोसेवी, अब बदलेंगे शिक्षा के ढंग : सर्व शिक्षा अभियान व माइक्रोसॉफ्ट की मदद से दिया जा रहा 6 दिन की ट्रेनिंग
लखनऊ : अब विद्यार्थियों को क से कबूतर व ख से खरगोश को किताब से देखकर बार-बार रटना नहीं होगा, बल्कि कंप्यूटर व लैपटॉप की स्क्रीन पर कबूतर उड़ते हुए आएंगे और बोलेंगे क से कबूतर। फिर विद्यार्थियों के दिलो-दिमाग पर इसकी ऐसी छाप होगी कि वह दोबारा इसे भूलेंगे नहीं। यही नहीं जब कंप्यूटर पर सांगमिथ खुलेगा तो उसमें म्यूजिक बजेगी और विद्यार्थी अपने पाठ की कविता उसके साथ स्वर मिलाकर पढ़ सकेंगे। इस तरह तकनीकी के प्रयोग से वह बेहद ही रोचक ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। यह पाठ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ में सर्व शिक्षा अभियान व माइक्रोसॉफ्ट की मदद से दिया जा रहा है।
रायबरेली के बछरावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल सेहगों की शिक्षिका आकांक्षा जिंदल अपना टैब दिखाते हुए कहा कि अगर इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) का बेहतर प्रयोग हम सीख जाएं तो क्लासरूम टीचिंग इतनी रोचक हो जाएगी कि मानों किसी हिट फिल्म का शो चल रहा हो। उन्होंने बताया कि डायट लखनऊ में छह दिन के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हमने सांग मिथ, आटो कोलॉज, मैथ्स 4.0, स्काइप व बिंग आदि का ऑनलाइन प्रयोग करना सीखा।
रायबरेली के पूर्व माध्यमिक स्कूल बेलाखारा के शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव कहते हैं कि अब ऑनलाइन क्वेश्चन बैंक से किसी भी क्लास का पेपर मिनटों में तैयार कर देते हैं और इतनी वैराइटी होती है कि आप क्लास में हर विद्यार्थी को अलग पेपर दे सकते हैं। इससे ज्ञान का अनूठा विस्तार होगा।
डायट लखनऊ की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि यहां पूरा कैंपस वाई-फाई है और हमारे पास आधुनिकतम सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनकी हम ट्रेनिंग देते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के स्टेट हेड विभव श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्होंने शिक्षकों को इनोवेटिव टूल्स व एप्लीकेशन की ट्रेनिंग यहां पर दे रहे हैं। इसमें विंडोज 8.1, विंडोज 10, ऑफिस 13, वन नोट व वन ड्राइव आदि शामिल है। एडुजोन से देश-दुनिया के लाखों शिक्षक जुड़े हैं जो कि एजुकेशन की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और इससे टीचर एक-दूसरे से सवाल जवाब करते हैं। इस समय लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव व हरदोई सहित लखनऊ मंडल के करीब 480 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक करीब पूरे प्रदेश में 18 हजार शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं।
लखनऊ की दो शिक्षिकाएं बनीं टेक्नोलॉजी की गुरु : माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर लीडरशिप अवार्ड वर्ष 2015 का डायट लखनऊ की उप प्राचार्य रहीं सुबोध कुरील को मिला। वहीं लखनऊ में ही सरकारी प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका व डायट लखनऊ से संबद्ध रीता यादव का चयन मानव संसाधन विकास मंत्रलय के नेशनल अवार्ड फॉर आइसीटी के लिए हुआ है। अब वह अपना प्रेजेंटेशन वहां देंगी।
0 Comments