logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पोषाहार वितरण की निगरानी करेंगे अफसर : आंगनबाड़ी केंद्रोें में हर महीने 5, 15, 25 तारीख को बंटता है पोषाहार

पोषाहार वितरण की निगरानी करेंगे अफसर : आंगनबाड़ी केंद्रोें में हर महीने 5, 15, 25 तारीख को बंटता है पोषाहार

लखनऊ (ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रोें में तय तारीखों में पोषाहार वितरित न करने वाले अफसरों की अब खैर नहीं। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने जिले के अफसरों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। औचक निरीक्षण कर यह देखने को कहा है कि कौन से आंगनबाड़ी केंद्र निर्देश नहीं मान रहे हैं। इन्हें चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक अपनी सहूलियत के अनुसार पोषाहार बांटते थे। इसकी कोई तारीख तय नहीं थी। जिससे कई तरह की अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। लोगों को वितरण की जानकारी भी नहीं मिलती थी। इसे देखते हुए सरकार ने पिछले महीने पोषाहार वितरित की तारीख तय की थी।

अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5, 15 व 25 तारीख को पोषाहार वितरित होना है। इन तारीखों में अवकाश पड़ता है तो अगले दिन वितरण होगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। जिले के बड़े अफसरों से भी पास के केंद्रों को जांचने के लिए कहा है।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 पोषाहार वितरण की निगरानी करेंगे अफसर : आंगनबाड़ी केंद्रोें में हर महीने 5, 15, 25 तारीख को बंटता है पोषाहार
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/5-15-25.html

    ReplyDelete
  2. 📌 पोषाहार वितरण की निगरानी करेंगे अफसर : आंगनबाड़ी केंद्रोें में हर महीने 5, 15, 25 तारीख को बंटता है पोषाहार
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/5-15-25.html

    ReplyDelete